पडरौना, जून 12 -- सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद। सेवरही थाना क्षेत्र के मठिया भोकरिया स्थित बड़ी गंडक नहर पुल के पास धर्मपुर पर्वत जाने वाले नहर की पटरी के किनारे झाड़ियों में एक युवक की खून से लतपथ लाश मिली। उसकी गला रेत कर हत्या की गयी थी। लाश से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर उसकी बाइक पड़ी थी। मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को कब्जे में लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी निवेश कटियार, सीओ राकेश प्रताप सिंह के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच की। अधिकारियों की देख रेख में फोरेंसिक टीम ने ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। एएसपी ने हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया है। बुधवार की सुबह सेवरही थाना क्षेत्र के मठिया भोकरिया नहर पुल से कुछ दूर पश्चिम धर्मपुर पर्वत जाने वाली नहर की पटरी पर राहगीरों ने खून से स...