दरभंगा, अप्रैल 24 -- बिहार के दरभंगा में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। घटना जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्थित डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बागीचे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह 20-25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। युवक की बांह पर भी कई जगहों पर जख्मों के निशान हैं। उसके शरीर के कपड़े पर कई जगहों पर खून के धब्बे हैं। हत्यारों ने युवक की पहचान मिटाने के लिए उसके मुंह को जला दिया। घटनास्थल सहसपुर एवं मजरा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे अवस्थित है। युवक ब्लू कलर का जीन्स पैंट और टी शर्ट पहने हुए है। उसके दाएं हाथ में कलावा बंधा हुआ है और बाएं हाथ में घड़ी बंधी हुई है। घटनास्थल पर जाले थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। यह...