कोडरमा, जून 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। खेशकरी गांव में एक वर्ष पूर्व हुए सनसनीखेज हत्याकांड में जयनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गला रेतकर 40 वर्षीय अंजार खान की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खेशकरी निवासी नियाज खान उर्फ 'धोनी' (पिता स्वर्गीय एजाज खान) को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी कांड संख्या 76/24 के तहत की गई है, जिसकी प्राथमिकी मृतक की मां राबिया खातून द्वारा दर्ज कराई गई थी। घटना वर्ष 2024 की है। खेशकरी गांव निवासी अंजार खान की घर के बाहर सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि मृतक का गला और माथा गंभीर रूप से कट चुका था। मृतक की मां राबिया खातून ने पुलिस को बताया था कि उनका पुत्र रात में भोजन कर घर क...