जामताड़ा, जुलाई 2 -- बिंदापाथर, प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गुलुडुमरिया गांव में एक 70 वर्षीय सुकरमनी किस्कू नामक वृद्ध महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। वृद्धा अकेली ही घर में रहती थी। किसी ने रात के अंधेरे में गला रेतकर हत्या कर फरार हो गया। वृद्धा की प्रधानमंत्री आवास निर्माण का काम चल रहा था। सुबह जब आवास निर्माण करने वाले मजदूर काम करने पहुंचे तो देखा महिला घर के अंदर खाट पर खुन से लथपथ मरी पड़ी है। हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जुटे व घटना की सूचना बिंदापाथर पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर बिंदापाथर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। घर के अंदर से ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार घर के अंदर से ही बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के ...