गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एक युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव कांकरौला के समीप गंदे नाले में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार शाम को गंदे नाले में शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। थाना खेड़की दौला पुलिस मौके पर एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को साथ लेकर पहुंचीं। पानी में पड़ा रहने के कारण शव फूल चुका था। शव को बाहर निकाला गया तो पाया कि उसका गला किसी तेजधार हथियार से रेता हुआ था। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिल सका है। मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। युवक की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने की नीयत से हत्यारोपी ने इस नाले में उसे लाकर फेंका है। पुलिस के मुताबिक यह हत्या एक या द...