नरकटियागंज, सितम्बर 20 -- बिहार के पश्चिम चंपारण में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव के समीप गन्ने के खेत में हरदिया वार्ड-20 निवासी सौरभ कुमार (30) को मार दिया गया। शुक्रवार को सौरभ का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया। सौरभ ने लव मैरिज किया था और पटना में रहता था। मैसेज भेज बहन के घर से बुलाकर उसका मर्डर किया गया। कांड का शराब कनेक्शन भी सामने आ रहा है। शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सौरभ की गला रेतकर व शरीर पर चाकू से गोदकर हत्या की गई है। घटनास्थल से 10 कदम की दूरी पर 10 ग्लास व एक फ्रूटी का खाली पैकेट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाई शिबू तिवारी ने बताया कि बड़े भाई सौरभ ने डेढ़ वर्ष पूर्व बरवा गांव की वर्षा प्रिया से प्रेम विवाह किया था। वह पटना में पत्नी के स...