औरंगाबाद, अगस्त 26 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंबा थाना क्षेत्र के मंगल बिगहा निवासी अशोक चौधरी की पत्नी रेशमी देवी ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। रेशमी देवी ने कहा है कि 24 अगस्त को वह घर पर थी। सत्येंद्र चौधरी उनके दरवाजे पर आया और गाली गलौज करने लगा। उसे पटक कर उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...