अररिया, दिसम्बर 11 -- अररिया,निज संवाददाता शहर के गोढ़ी चौक वार्ड संख्या नौ में नवविवाहिता की पहले गला दबाकर हत्या की गई फिर साक्ष्य मिटाने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया। इस बात का खुलासा मृतक नवविवाहित सुधा देवी के पिता नारायण सिंह ने दर्ज एफआईआर में की है। उन्होंने सुधा देवी की हत्या को लेकर पति सहित छह लोगों के खिलाफ नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने बुधवार को ही मृतका सुधा देवी के पति नितेश बहरदार को हिरासत में ले लिया था। मृतका के पिता सिमराहा थाना क्षेत्र के पछियारी झिरवा के रहने वाले नारायण सिंह ने नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी बेटी की शादी अररिया गोढ़ी चौक निवासी नितेश बाहरदार पिता अशोक बाहरदार के संग 21 अगस्त 2025 को हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल गई थी और उनकी बेटी तीन माह की गर्भवती थी...