संभल, मई 6 -- थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव गणेशपुर में 16 मार्च को एक ग्रामीण की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अब मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक के आदेश से चार आरोपियों के खिलाफ थाना कुढ़ फतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक की पत्नी संतोष कुमारी ने बताया कि 16 मार्च को उसके पति धर्मवीर 44 वर्ष की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद रामकिशन के बाग मे आम के पेड के नीचे गले में रस्सी व आम की टहनी से बांध कर ऐसा बैठा दिया गया था, जिससे ऐसा मालूम पडे कि मृतक ने आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी संतोष ने हत्या की तहरीर थाने में दी। जिसमें उसने पति की आरोपियों से जमीनी बटवारे सबंधी विवाद होना बताया गया था। पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण गले में फंदा डालने में दम घुटने सामने आया। तहरीर के बाद भी ...