हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के अमिरिता गांव में एक महिला की संधिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस को तहरीर देकर पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंझिला थाना क्षेत्र के गांव ररी निवासी नंदकिशोर ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री डाली उर्फ सीटू की शादी 10 जुलाई सन 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्र के अमिरिता गांव निवासी राम जीवन के साथ की थी। उन्होंने बताया कि अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था।इसके बावजूद पति राम जीवन उनके चाचा रामकृपाल चचेरी भाभी सुधा उसे अतिरिक्त में 50 हजार नगद और एक सोने की चेन मांग रही थी। यह दहेज देने में असमर्थता जताई। जिसके चलते तीनों ने मिलकर डाली की गला कसकर हत्या कर दी। घटना के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी ने...