नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- यूपी के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ थाना क्षेत्र में गुमशुदा युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवती की हत्या उसके सगे भाई ने ही की है। आरोपी ने घर में बहन की टुपट्टे से गला दबाकर हत्या की और शव को बोरी में भरकर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में फेंक दिया। पूछताछ में पुष्टि के बाद पुलिस ने बुधवार की देर रात शव बरामद कर लिया। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला 27 अक्टूबर की रात का है। नयागांव की रहने वाली नीलम निषाद के घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना 112 नंबर पर दी थी। सूचनाकर्ता इसरावती देवी ने बताया था कि उसकी बहन शाम पांच बजे घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। इस पर गोरखनाथ पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। अगले दिन सुबह नीलम के परिवारीजनों ने थाने में प्रार्थ...