बलरामपुर, नवम्बर 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में सो रही महिला का गला दबाकर उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बचाव में जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामला 26 नवंबर 2025 का है। नगर के एक वार्ड की महिला का आरोप है कि उसके पति का 15 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था, तब से वह यहीं पर मायके में रहती है। कुछ काम करके भाई के घर में गुजर बसर कर रही है। पिछले 26 नवंबर को दोपहर ढाई बजे वह घर में सो रही थी। घर के लोग शादी में गए थे। उसे अकेला पाकर पड़ोसी राम अधार घर में घुस आया। पहले उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। गला दबाया, महिला के शोर मचाने पर पास में रखी कुल्हाड़ी से वार कर द...