रामपुर, अक्टूबर 27 -- बिलासपुर थाना पुलिस ने पति की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच में पाया था कि पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया। 17 अक्टूबर की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडिया खुर्द निवासी विजेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की थी। तब उनका कहना था कि विजेंद्र नशे की हालत में था और वह झगड़ा कर रहा था। सुबह जब परिजनों ने उसे चाय के लिए उठाया था तो वह मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। लेकिन, शनिवार को मृतक की बहन ने पुलिस को तहरीर दी और आरोप लगाया कि उसके भाई विजेंद्र सिंह की गला दबाकर हत्या की गई है। उसके भाई की मौत न...