प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। घर में अकेली रहने के दौरान वृद्धा की हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी लेने के बाद एसओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के दिनऊ का पुरवा नौढ़िया गांव निवासी रामआसरे गौतम की 60 वर्षीय पत्नी सुन्दर देवी घर में अकेली रहती थी। सोमवार को सुंदर देवी का शव संदिग्ध दशा में कमरे में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को रिपोर्ट आई तो हत्या की बात देखकर पुलिस भी परेशान हो उठी। एसपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी पश्चिमी संजय राय के साथ रात करीब 8.30 बजे मृतका के घर पहुंच गए। तब तक मृतका की बेटी, उसके नाती भी पहुंच गए थे। एसपी ने सभी से घटना जानकारी लेने के बाद एसओ को कार्रवाई के निर्द...