देवरिया, अगस्त 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के बड़हरा की रहने वाली एक महिला की गला बदने से नहीं, बल्कि बीमारी से मौत हुई थी। सोमवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली है। महिला की बहू ने अपने ही पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। बड़हरा की रहने वाली रमावती देवी की रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रमावती की बहू सनकेसी देवी ने अपने ही पति पर सास की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोमवार को दो डाक्टरों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि महिला बीमार थी, उसके फेफड़े में दिक्कत थी। पोस्टमार्टम में इ...