फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद में बहू को मारकर गली में दफनाने वाले ससुर ने गला घोंटने से पहले बहू के साथ रेप भी किया था। जांच के बाद फरीदाबाद पुलिस ने यह जानकारी दी है। पीड़िता की सास भी हत्या की साजिश में शामिल थी और उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक महिला का पति अब भी फरार है। मुख्य आरोपी को क्राइम यूनिट ने एक बार फिर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि हत्या पूर्व नियोजित थी। एक वरिष्ठ जांचकर्ता ने बताया कि 24 साल की महिला की हत्या की साजिश 15 अप्रैल को रची गई थी। उसका पति और सास भी कथित तौर पर प्लान में शामिल थे। आरोपी ससुर ने कथित तौर पर खुलासा किया कि प्लान के मुताबिक पीड़िता की सास को उसकी भतीजी की शादी में 15 अप्रैल को एटा उत्तर प्रदेश भेज दिया गया था। 21 अप्रैल की रात अरुण...