अयोध्या, जनवरी 4 -- -पीएम हाउस के सामने रेल ट्रैक के बगल मिला था शव अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के बेगमगंज मकबरा कजरी कुआं निवासी किशोरी की हत्या उसके दुपट्टे से गला घोंटकर की गई थी। तीन डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच रविवार सुबह हुए पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ है। किशोरी के गले की हड्डी टूटी पाई गई है। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनवाई गई है और इसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजवाया जाएगा। किशोरी का शव शनिवार को दूसरी पहर जीआईसी ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन की ओर बाउंड्रीवाल के पास नाले के बगल मिला था। प्रकरण में पुलिस ने देर रात नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। घर से लकड़ी बीनने निकली किशोरी खुश्बु उर्फ सफिया बानो (16 वर्ष) का शव दूसरी पहर रेल लाइन के पास बाउंड्रीवाल के बगल गढ्ढे के निकट मिला था। मृतका के नाक से खून निकला हुआ...