कौशाम्बी, मार्च 31 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में ब्याही महिला ने खुदकुशी नहीं की थी। दहेज के लिए उसे गला घोटकर मौत की नींद सुलाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति व सास समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लिखापढ़ी कर उनका चालान कर दिया गया है। पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव निवासी सूर्यनारायण ने अपनी बेटी 25 वर्षीय पूजा की शादी दो साल पहले धर्मपुर के रहने वाले मुलायम यादव से की थी। शादी के बाद दोनों को एक बच्चा भी हुआ, जो अब सात माह का है। शुक्रवार की सुबह पूजा का शव ससुराल में घर के भीतर फांसी पर लटकता मिला था। मृतका का भाई निर्भय सिंह यादव शुरू से ही आरोप लगा रहा था कि उसकी बहन को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मार डाला गया है। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए...