हमीरपुर, दिसम्बर 15 -- हमीरपुर। सदर कोतवाली के वरदहा गांव की नहर के पास सोमवार की सुबह विधवा महिला का शव संदिग्धावस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के गले में निशान से आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सदर कोतवाली के सहजना गांव निवासी रामदास ने बताया कि उसने अपनी पुत्री फूलन देवी निषाद की शादी करीब 16 साल पूर्व वरदहा गांव में की थी। दो साल पूर्व उसके दामाद की मौत हो गई। फूलन देवी दो बच्चों की मां है। उसका एक पुत्र 8 साल का और दूसरा 15 साल का है। पिता का कहना है कि आज सुबह उसे फूलन देवी का शव नहर किनारे पड़े होने की सूचना मिली। पिता का कहना है कि फूलन देवी की हत्या की गई है। घटना स्थल पर शव को खींचे जाने के निशान भी मिले हैं। शव मिलने की सूचना...