एटा, अक्टूबर 22 -- पिंटू की बेरहमी से हत्या की गई थी। गला घोंटने के बाद उसके सिर में भी चोट पहुंचाई गई थी। कहीं वह जिंदा न रह जाए इसलिए आरोपी ने सिर में भी चोट पहुंचाई थी। यह खुलासा बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। दो चिकित्सीय पैनल, वीडियोग्राफी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में पिता ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि थाना अवागढ़ के गांव जिनावली निवासी पिंटू (17) पुत्र देवराज बघेल सोमवार रात से गायब था। किशोर की काफी बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया था। मंगलवार सुबह करीब छह बजे किसान सौदान सिंह धान काटने पहुंचे थे। किशोर का शव खेत में अर्द्धनग्न हालत में मिला था। गले में पुआल की रस्सी पड़ी थी और शव नीचे पेड़ के सहारे पड़ा था। आंख, सिर पर चोट के निशान भी थे। दोनों...