गिरडीह, नवम्बर 20 -- राजधनवार। धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ में 13 नवम्बर रात्रि को गंगा सिंह की पत्नी शांति देवी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के लगभग सप्ताह दिन होने के बावजूद अभी तक पुलिस प्रसाशन इस हत्या का खुलासा नहीं कर पाई है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में असमंजस की स्थिति है। उक्त बातें कोडरमा के पूर्व संसाद सह हुडको निदेशक डॉ रविंद्र कुमार राय ने धनवार में कही। वे धनवार के उपरैली में कृष्ण चौधरी के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान भाजपा नेता सुबोध राय भी थे। उन्होंने कहा कि गला काटकर हत्या से क्षेत्र में दहशत है। पुलिस इस मामले का जल्द से जलद उदभेदन करें। डॉ रवींद्र राय ने कहा कि इस हत्या से पूरे क्षेत्र में संदेह ओर दहशत है। प्रसाशन इसको हल्के में न ले। खोजी कुत्ता आने के बाद खोजी कुत्ते के सन्देह पर प्र...