भभुआ, दिसम्बर 25 -- टॉप टेन अपराधियों में शामिल गिरफ्तार चौथा आरोपित उदयरामपुर का है निवासी पिछले वर्ष हत्या के मामले में मृतक के पिता ने तीन के खिलाफ दर्ज किया है केस (पेज तीन) भभुआ/चैनपुर, हि.टी.। गला काटकर हत्या करने के बाद टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक आरोपित को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सेवा राजभर चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव का निवासी है। इसपर अपने ही गांव के युवक समर राजभर की गला काटकर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में मृतक के पिता रामबिलास राजभर ने सेवा राजभर, जयनाथ राजभर एवं धर्मू राजभर के खिलाफ पिछले वर्ष नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। तब से फरार चल रहे तीनों आरोपितों में से एक सेवा राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित...