गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भुईधरपुर में 50 वर्षीय कलावती यादव की हत्या मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतका की हत्या धारदार हथियार से एक ही वार में की गई थी। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या कहीं और हुई और शव को घटनास्थल पर सड़क किनारे फेंका गया था। दूसरी ओर कलावती की बहू उतरा यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर स्निफर डॉग घटना स्थल से बार-बार मृतका के घर पहुंच जा रहा है। इसलिए बहू और बेटी से भी पुलिस ने पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से लेकर पीपीगंज तक के रास्तों और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल ली है। पुलिस महिला के साथ लूट के एंगल से भी जांच कर रही थी, लेकिन जेवरात स...