संभल, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल निवासी दसवीं के छात्र सुमित कुमार की बेरहमी से हत्या की गई। छात्र का शव गांव के पास धान के खेत में मिला। घटनास्थल देखकर प्रतीत हो रहा था कि छात्र ने मरने से पहले हत्यारों से संघर्ष भी किया था, लेकिन हत्यारों ने गला काटने के साथ ही हाथ-पैरों व सीने पर भी चाकू से वार किया। परिजन किसी भी प्रकार की रंजिश से इंकार कर रहे हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग के चलते छात्र की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि सुमित की मां सावित्री और पिता नरेश का बीमारी के चलते 15 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। सुमित का बड़ा भाई अमित देहरादून में मजदूरी करता है जबकि बड़ी बहन नीतू घरों में काम करती है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर खून से सने ग्लव्स भी...