रांची, नवम्बर 15 -- रांची, सवाददात। अनगड़ा के जरगा गांव निवासी एक युवक की गला कटने के बावजूद सदर अस्पताल के चिकित्सकों जान बचा ली। शनिवार को एम तिर्की (24) नामक युवक का गला इतनी ज्यादा गहराई तक कट गया कि खून से लथपथ उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया। सांस नली तक लगी चोट को ठीक करने के लिए चिकित्सकों ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए उसे खतरे से बाहर कर लिया। उसकी स्थिति देखते ही लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार ने हेड एंड नेक सर्जन डॉ. अजय विद्यार्थी व प्लास्टिक सर्जन डॉ. तन्मय प्रसाद से संपर्क किया। एनेस्थीसिया विभाग के इंचार्ज डॉ. नीरज समेत पूरी टीम ने मात्र 15 मिनट में ऑपरेशन की तैयारी कर ली। करीब दो घंटे तक चली सर्जरी में टीम ने मरीज के लिए ट्रेकियोस्टॉमी तकनीक से सांस लेने का नया मार्ग बनाया। मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है। चि...