सुल्तानपुर, अगस्त 14 -- पत्तीयुक्त टहनी काटने के दौरान हाथ से छूटकर गले पर गिरा कटवास घाव गहरा होने पर घायल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जयसिंहपुर, संवाददाता। गुरुवार को बकरी के लिए पेड़ पर चढ़कर टहनियां काटते समय एक किशोर का गला कंटवासे की जद में आकर कट गया। जिस कटवासे से वह टहनियां काट रहा था, वह उसके हाथ से फिसलकर उसके गले पर आ गिरा। संतुलन बिगड़ने से वह पेड़ से भी नीचे गिर गया। गहरा घाव होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सरतेजपुर गांव निवासी रमेश का आठ वर्षीय बेटा शुभम उर्फ प्रियांशू गुरुवार को दोपहर में घर के पीछे पेड़ पर चढ़कर कटवासे (पेड़ की टहनियों को काटने वाला धारदार हथियार) से बकरियों के लिए पत्तीयुक्त टहनियों को काट रहा था। इस दौरान कटवासा छिटककर सीधे शुभ...