दिल्ली, जुलाई 6 -- बीते दिनों दिल्ली के लाजपतनगर में एक खौफनाक घटना सामने आई। यहां घर में काम करने वाले एक नौकर ने मां और उनके बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी नौकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश ने इस मामले को लेकर नया खुलासा किया है। मुकेश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने पहले रुचिका का गला काटा उसके बाद बेटे कृष के गले पर भी छुरी चला दी। मुकेश ने बताया कि उसने कृष का गला उसके कमरे में ही काटा था और जब वह घर से बाहर निकला तब तक कृष जिंदा था। ऐसे में एक सवाल सामने आया कि जब मुकेश ने कमरे में कृष का गला काटा तो वो बाथरूम में कैसे पहुंच गया।बाथरूम कैसे पहुंचा कृष मुकेश ने पहले मां रुचिका का गला काटा और फिर गवाह को खत्म करने के लिए बेटे का गला भी रेत दिया। मुकेश ने बताया कि जब दोनों की हत्या करने के बाद घर से निकल...