भदोही, जून 19 -- भदोही, संवाददाता। मवेशियों को गलाघोटू बीमारी से बचाव को पशु स्वास्थ केंद्रों पर टीकाकरण का काम तीव्र वेग से चल रहा है। जिला पशु अस्पताल समेत कुल 11 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। अब तक कुल 17 हजार मवेशियों को लगाया जा चुका है। जबकि दो लाख 43 हजार पशुओं को टीका लगाया जाना शेष है। निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्त पशुओं को टीका लगा दिया जाएगा। पशु चिकित्सक डा. विनोद यादव ने बताया कि जिले में कुल मवेशियों की संख्या करीब तीन लाख 50 हजार है। दो लाख 95 हजार पशुओं को गलाघोटू लगाने का लक्ष्य शासन स्तर से प्राप्त हुआ है। इसके सापेक्ष अब तक बीस हजार से ज्यादा मवेशियों को टीका लग चुका है। बारिश में यह रोग मवेशियों में तेजी से फैलता है। लक्षण का पता लगने के बाद पशुओं का शीघ्र इलाज नहीं हुआ तो 24 घंटे में मवेशी मर सकते हैं। यह रोग '...