आरा, नवम्बर 20 -- -जिले में गो-भैंस प्रजाति के 4.24 लाख मवेशियों के नि:शुल्क टीटिकाकरण में लगे 150 वैक्सीनेटर आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में मवेशियों को लंगड़ी और गलाघोंटू बीमारी से बचाव के लिए पशुपालन विभाग की ओर से घर-घर जाकर (बीएचबीक्यू) नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में करीब 150 वैक्सीनेटर लगाये गये हैं, जो पशुपालकों के घर-घर जाकर टीका दे रहे हैं। विभाग की ओर से जिले में कुल चार लाख 24 हजार टीके की डोज उपलब्ध कराई गई है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिनकर कुमार ने बताया कि अगले 15 दिनों में टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। टीके के साथ मवेशियों को जरूरत के हिसाब से कीड़े की दवा भी नि:शुल्क दी जा रही है। इससे मवेशियों में होने वाली जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। ऐसे में चार माह से अधुक उम्र की ग...