बरेली, अप्रैल 24 -- स्वास्थ्य विभाग ने डिप्थीरिया और टिटनेस से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू किया है। यह अभियान 10 मई तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि कुल 2967 विद्यालय अभियान में सहयोग करेंगे। कक्षा-5 के 46359 और कक्षा-10 के 50713 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि डिप्थीरिया जिसे गलघोंटू भी कहते हैं, संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टीरिया के कारण होती है। इसलिए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों को टीका लगाया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि अभियान के दौरान सभी विद्यालयों में कक्षा-5 में पढ़ने वाले बच्चों का टीडी-10 और कक्षा-10 के बच्चों को टीडी-16 का टीक...