मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। शहर के गलशहीद थाने में तैनात महिला उर्दू अनुवादक की मौत हो गई। बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ा है। मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान देकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जिले के थाना मुगलपुरा निवासी मेराज बानो (56) 1995 में पुलिस विभाग में उर्दू अनुवादक के पद पर भर्ती हुई थीं। उनकी गलशहीद थाने में 2001 से तैनाती थी। बताया जाता है कि मंगलवार की रात वह घर पर थीं, इस बीच तबीयत खराब होने पर परिजनों ने स्थानीय अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गलशहीद थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मच्र्...