नई दिल्ली, जून 25 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सिकंदर की बॉक्स ऑफिस असफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गए हैं। सलमान खान की अगली फिल्म भारत-चीन के बीच गलवान घाटी पर हुई झड़प पर आधारित होगी। सलमान खान ने फिल्म के लिए फिजिकल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। सलमान खान हर रोज लगभग चार घंटे का ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने अपार्टमेंट और फार्म हाउस वाले जिम को ठीक करवाया है। फिल्म में कौन सा किरदार निभाएंगे सलमान खान मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे। संतोष बाबू भारत-चीन झड़प के दौरान शहीद हो गए थे। किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए सलमान ने इस महीने की शुरुआत से अपनी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हर रोज चार घंटे ट्रेनिंग क...