धनबाद, फरवरी 22 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के हाईवे किनारे बंद क्रशर कारखाना में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार को धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी शराब जब्त की। लगभग दो हजार पेटी अंग्रेजी नकली शराब, 15 सौ लीटर स्प्रिट, पंचिंग मशीन और शराब बनाने में उपयोग आने वाली सामग्री भी बरामद की है। शराब का मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है। टीम ने शराब बनाने वाले तीन मजदूर को मौके से गिरफ्तार किया है। अवैध शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। हालांकि मौके से उक्त फैक्ट्री में काम करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दंडाधिकारी जेई गौतम कुमार महतो के नेतृत्व में करीब पांच घंटे तक छापेमारी चली। जब्त नकली अंग्रेजी शराब व अन्य सामान को पिकअप वैन व ...