कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर देहात। गलन भरी सर्दी व कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को भी घने कोहरे के साथ लोगों का दिन शुरू हुआ। आसमान में कोहरे की चादर छाने व गलन भरी सर्दी के चलते लोग जल्दी घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। ठंडी हवा के चलते लोगों के साथ पशु- पक्षी भी बेहाल रहे । पारा गिरने के साथ ठंडी हवा से बढ़ी गलन ने लोग परेशान हैं। घने कोहरे के चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। गांवों से लेकर कस्बों तक कोहरे की मार से लोग परेशान हैं। शनिवार को शाम होते ही कोहरा शुरू हो गया। रात में पारा गिरने व ठंडी हवा से मौसम सर्द रहा। इससे लोगों के साथ खुले आसमान में डेरा जमाए अन्ना गोवंश व पक्षी सर्दी से बेहाल रहे। रविवार को भी घने क...