संतकबीरनगर, दिसम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते तीन दिनों से क्षेत्र में गलन बढ़ने और कोहरे की चादर फैलने से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। सुबह के समय कड़ाके की ठंड के बीच वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भोर तथा रात के समय पड़ रहे कोहरे के कारण कई स्थानों पर वाहन रेंगते हुए चलने को मजबूर हैं। सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए लोग सतर्क तो दिख रहे हैं, मगर कुछ वाहन चालक तेज रफ्तार और हेडलाइट की लापरवाही से जोखिम बढ़ा रहे हैं। ठंड, गलन बढ़ने के बाद लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। बाजारों में सुबह की रौनक देर से दिखाई दे रही है। दफ्तर व स्कूल-कलेज जाने वाल...