आगरा, दिसम्बर 28 -- जनपद में लगातार पड़ रही गलनभरी सर्दी से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं। घने कोहरे व सर्दी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। शहर व कस्बों के बाजारों में लोग सर्दी से बचने के लिए अलावा के सहारे बैठे नजर आते हैं। कोहरे की वजह से परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। कड़ाके की सर्दी को द्रष्टिगत रखते हुए डीएम के आदेश पर 30 दिसंबर तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। एसडीएम व सोरों नगर पालिका की प्रभारी अधिशासी अधिकारी हर्षिता देवड़ा ने सर्द मौसम को द्रष्टिगत रखते हुए सोरों गोशाला का निरीक्षण किया है। एसडीएम ने गोवंश को सर्दी से बचाने व पशु चारे का पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। रविवार को लगातार तीसरे दिन धूप नहीं निकलने के बाद लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। सुबह के समय घना कोहरा व द...