आगरा, दिसम्बर 17 -- जनपद में गलनभरी सर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर अलावा ही लोगों का सहारा है। सर्दी हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। शहर व कस्बों के बाजारों में सर्दी के कारण शाम होते ही सन्नाटा पसरना शुरू हो जाता है। बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री पहुंचने के कारण लोग देरी से घरों से निकले। सर्दी से बचने के लिए लोग रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर अलावा के सामने बैठे दिखे। सर्दी के सितम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शाम आठ बजे ही तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर व कस्बों के बाजार में ग्रामीण खरीददारी करने के लिए दोपहर में आ रहे हैं। दोपहर बाद सर्दी से बचने के लिए अपने घरों पर पहुंच जाते हैं। देरशाम से ही कोहरा छाना शुरू हो जा रहा है। सुब...