एटा, दिसम्बर 30 -- दिनों दिन बढ़ रही गलनभरी सर्दी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। गलनभरी सर्दी से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अत्यधिक परेशान हैं। मंगलवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री पहुंच गया। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को रूम हीटर, अलाव के सहारे सर्दी से बचाव करते देखा गया। मंगलवार को भी सुबह जब लोग सोकर उठे तो आसमान में सफेद कोहरे की पर्त छायी रही। लोगों को आसमान से कोहरे की बूंदे गिरती हुई महसूस हुई। सुबह दस बजे तक आसमान में घना कोहरा छाया रहा। दोपहर 12 बजे के बाद आसमान में कोहरा कम होने पर सूर्यदेव ने दर्शन दिये। आसमान में धूप निकलने पर बिस्तरों में दुबे बच्चे, बुजुर्ग बाहर निकले। धूप में बैठकर उन्होंने गलनभरी सर्दी से राहत पाने का प्रयास किया। धूप निकलने के दौरान भी ठंडभरी हवाएं चलने से लोगों को गहनभरी सर्दी का अहसास होता रहा। ...