चंदौली, मई 1 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बुधवार को पड़ाव से रामनगर फोर लेन, पड़ाव से मुगलसराय सिक्स लेन और मुगलसराय से चकिया फोर लेन निर्माणाधीन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने मुगलसराय से चकिया निरीक्षण के दौरान डाटा गलत मिलने पर नाराजगी प्रकट किया। वहीं पीडब्लूडी निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता की ओर से गलत सूचना देने और कार्य की प्रगति असंतोषजनक प्राप्त होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान निर्माणाधीन सड़कों पर कार्य की धीमी गति के बारे में जानकारी हासिल किया। इसमें अधिक से अधिक जमीन से संबंधित दिक्कतें प्राप्त हुई। इसपर डीएम ने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी,पीडब्लूडी सहित संबंधित अधिकारियों को आपस में बेहतर...