शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- कांट, संवाददाता। कुर्रियाकला-चौहनापुर मार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फतेहपुर गांव निवासी 19 वर्षीय विनोद मंगलवार दोपहर कुर्रियाकला से डीजल लेकर घर लौट रहा था। तभी गलत दिशा से आ रही बोलेरो ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विनोद कई फीट हवा में उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा और वहीं उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे बोलेरो चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। कुछ ही देर बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता र...