नई दिल्ली, अगस्त 28 -- ब्रा महिलाओं के डेली वियर का अहम हिस्सा है। लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि ज्यादातर महिलाओं को अपना ब्रा साइज ही नहीं पता। जी हां, अगर आप भी बस अनुमान लगाकर ही ब्रा पहनती आ रही हैं, तो काफी चांस हैं कि आपकी ब्रा भी गलत साइज की है। आमतौर पर महिलाएं या तो ज्यादा टाइट ब्रा पहनती हैं या फिर उनकी ब्रा का साइज काफी लूज होता है। दोनों ही मामलों में दिक्कत आती है। खराब पोस्चर से ले कर स्किन इरीटेशन, तक का खतरा बढ़ जाता है। अब आपने सही ब्रा पहनी है या नहीं, ये भला कैसे पता किया जाए? जी नहीं, आपको कोई इंचटेप वगैरह की जरूरत नहीं है, आप बैठे-बैठे अभी पता कर सकती हैं कि आपकी ब्रा सही है या नहीं। आइए जानते हैं कैसे।डॉक्टर बता रहीं सिंपल सा टेस्ट आपने सही साइज की ब्रा पहनी है या नहीं, इसे चेक करने के लिए डॉ आयुषी पाठक ने एक बहुत ह...