प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। लड़की बनने की चाहत में प्राइवेट पार्ट काटने वाले युवक को अगर समय पर एसआरएन अस्पताल नहीं लाया गया होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। मीडिया से बातचीत में युवक ने कटरा के एक चिकित्सक की सलाह पर इस तरह का कदम उठाने की बात कही है। उसका कहना है कि डॉक्टर ने ही उसे इंजेक्शन, ब्लेड आदि दिया था और बताया था कि इंजेक्शन लगाने के बाद वह आसानी से अपना प्राइवेट पार्ट काट सकता है। युवक के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अमेठी के एक युवक ने शुक्रवार को लड़की बनने की चाहत में खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया था। उसे गंभीरावस्था में एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया है। युवक ने प्रयागराज के कटरा स्थित एक निजी डॉक्टर की सलाह पर ऐसा कदम उठाने की बात ब...