नई दिल्ली, मई 26 -- शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद टीम की हालत खराब हो गई है। गुजरात को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की लगातार हार से अन्य टीमों को काफी फायदा मिलने वाला हैं, क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने पर गुजरात की टीम आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने कहा है कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाज गलत समय पर फॉर्म खो रहे हैं। गुजरात टाइटंस की टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले गंवाए हैं। रविवार को गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हु...