गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली रिटायर शिक्षिका का नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा मां के खाते से 12 लाख रुपये गंवा दिए। बीमार मां के भाई ने साइबर थाने में खाते से रुपये निकाले जाने की जानकारी दी। पुलिस की जांच में बेटे की करतूत सामने आ गई। उसने मोहल्ले के रहने वाले दस लोगों के खाते में रुपये भेज दिए है। वह सभी ने उसे सिगरेट व नशे की आदत डाला दिया है। जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ में रहने वाली रिटायर शिक्षिका के भाई ने पुलिस से शिकायत की है। उसने बताया कि उसकी बहन लकवाग्रस्त है। उसके पति की मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा है जो कक्षा नौ में पढ़ता है। शिक्षिका के खाते में काफी रुपये थे। चार माह में उसके खाते से 12 लाख रुपये निकल गए। जबकि उन्होंने रुपये नहीं निकाले हैं। घर में निर्माण कराने के लिए जब बै...