नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- मेकअप करना एक आर्ट है और मेकअप प्रोडक्ट चुनना भी आर्ट का जरूरी हिस्सा है। काफी सारी लड़कियां ऑनलाइन या शॉप से गलत प्रोडक्ट खरीद लेती हैं। और फिर, जब उसका यूज नहीं लगता तो फेंक देती हैं या फिर उसे यूज ही नहीं करती तो वो बेकार हो जाता है। अगर आपने गलती से ज्यादा डार्क शेड का ब्लशर खरीद लिया है। तो उसे यूं ही फेंक कर पैसे बर्बाद करने की बजाय लगाने का तरीका जान लें। जिससे आपके दूसरे ब्लश को खरीदने के पैसे बच जाएंगे। और गालों को सही शेड मिल जाएगा।कैसे चुनें सही ब्लश वैसे तो अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही ब्लशर का कलर सेलेक्ट करना चाहिए। वार्म टोन की स्किन है तो हमेशा पिंक शेड के डार्कर कलर को भी चुनना चाहिए। वहीं लिक्विड ब्लश खरीदते समय काफी ध्यान रखना पड़ता है। नहीं तो ये चेहरे पर ज्यादा हो जाता है और पूरा लुक बिगड़ जा...