मेरठ, सितम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) मेरठ-सहारनपुर परिक्षेत्र के सभी नौ जनपदों के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री मंडलीय और प्रांतीय पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को राम सहाय इंटर कालेज में हुई। अध्यक्षता मेरठ में महावीर प्रसाद त्यागी प्रदेश संरक्षक ने की। संचालन अरुणपाल आत्रेय, प्रांतीय मंत्री ने किया। बैठक में शिक्षक खण्ड क्षेत्र और स्नातक खण्ड क्षेत्र, विधान परिषद सदस्य 2026 के चुनाव पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। आगामी विधान परिषद सदस्य शिक्षक/ स्नातक खण्ड चुनाव में संगठन के अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश त्यागी ने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षक और स्नातक खण्ड क्षेत्र में वर्ष 2026 में होने वाले चुनाव में संगठन के अधिकृत प्रत्याशी को पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। प...