संभल, नवम्बर 8 -- भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर संभल विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला जिला कार्यालय एकता विहार कॉलोनी संभल में आयोजित की गई। कार्यशाला की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की गई। जिला संयोजक योगेंद्र त्यागी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को गलत वोट कटवाने और सही वोट बनवाने पर ध्यान देना होगा। किसी भी पात्र नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से छूटना नहीं चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष भीष्म शर्मा ने बताया कि अन्य प्रदेशों की तरह अब उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत दो जगह पंजीकृत नामों को ठीक कर एक ही स्थान पर किया जाएगा। मुख्य अतिथि हेमंत राजपूत ने कहा कि एसआईआर एक समयबद्ध प्रक्रिया है, जिसमें घर-घर जाकर मतदा...