मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- गलत वोटर लिस्ट अपलोड होने से दीनदयाल नगर के बूथ संख्या 61 के डेढ़ हजार मतदाताओं को भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस संदर्भ में भाजपा नेता निमित जायसवाल ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम से शिकायत की है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने तुरंत एसडीएम सदर से बात कर समस्या का जल्द से जल्द निदान कराने को कहा। भाजपा नेता ने कहा कि फार्म जमा करने की तारीख नजदीक आ रही है, मगर गलत वोटर लिस्ट अपलोड होने से फार्म जमा करने में वोटरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...