मधुबनी, जुलाई 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के चार बीईओ के द्वारा बिना हिन्दी परीक्षा पास किये ही वेतन वृद्धि लाभ के मामले में विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने चहुटा बीईओ को अंतिम अल्टीमेटम देते हुए 24 घंटे के अंदर नियुक्ति पत्र, हिन्दी टिप्पण प्रारूपण परीक्षा पास प्रमाण पत्र व सेवा पुस्तिका को समर्पित करने का आदेश दिया है। वहीं बाबूबरही के बीईओ रंजन कुमार सिन्हा, अंधराठाढ़ी के बीईओ विमला कुमारी व घोघरडीहा प्रखंड के बीईओ सुबाला झा को बिना परीक्षा पास के ही वेतन वृद्धि के रुप में अधिक ली गयी राशि के संबंध में डीईओ कार्यालय में 12 को होने वाली सुनवाई में उपस्थित होने का आदेश दिया है। ये सभी बीईओ रिटायर्ड हो चुके हैं। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने अपने आदेश में बताया है कि बाबूबरही बीईओ के द्वारा वेतन वृद्धि क...