एटा, दिसम्बर 2 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से बोर्ड परीक्षा 2026 आयोजित कराने के लिए 81 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की ओर से गलत परीक्षा केन्द्र बनाए और अधिक दूरी वाले केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का आवंटन किए जाने को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई गई है। चार दिसंबर तक आने वाली आपत्ति, प्रत्यावेदनों का निस्तारण कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। जनपद में 81 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाने के बाद स्कूल प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों की ओर से आपत्तियां आना शुरू हो गई है। मंगलवार तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सात आपत्तियां प्रस्तुत की गई है। इसमें से दो गलत परीक्षा केन्द्र बनाने के संबंध में और पांच दूरी पर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का आवंटन किए जाने सबंधित प्रस्तुत की गई है। आपत्तियां,...